There is no doubt on the fact that Bihar is moving forward. The promise and expectation of good governance has aroused the native entrepreneurial instinct. Although Nitish Kumar’s government has a long way to go, it has shown positive signs. The signs of awakening in Bihar should ideally, ripple developmental activities in the rest of eastern India, particularly in West Bengal and Jharkhand.
A few decades ago, Bengalis would have laughed on the suggestion of learning from Bihar. West Bengal ranked next to Maharashtra as the country’s most industrialised province. Calcutta was the economic and cultural hub of India. It was a cosmopolitan city that embraced gracious living and intellectual vibrancy. In the past 30 years, the sonar bangla has been infected by its cholbe na attitude. While Communism helped raise the standard of lives of most people in Bengal, it infused a level of lethargy and negativity among men who could think.
Jharkhand on the other hand, has its own problems. It desperately needs a stable and progressive government. It needs to get rid of corruption. I really don’t understand how Jharkhand can keep its face when the states surrounding it, Bihar and Orissa, are both prospering. It’s high time Bengal and Jharkhand learn from Bihar. Both these states have huge potential for a better standard of living for masses.
२२. इसके उपरांत दिनांक १२.१२.२०१० को पत्रांक संख्या १५३ से परियोजना कार्यपालक पदाधिकारी ,फारविसगंज श्री मक्केश्वर पासवान ने स्थानीय थाना फारविसगंज में बिहार एग्रो इंडस्ट्रीज पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इस फेक्ट्री को भी सील कर दिया |
२३.अचानक तारीख २३.१२. २०१० को इस फेक्ट्री मालिक श्री अभय दूगड को भी स्पष्टीकरण पूछा जाता है जिसमे कृषि निदेशक कार्यालय का पत्रांक १४६० अंकित है वो इस प्रकार है:-
“प्वाइंट न. २ उपरोक्त से स्पष्ट है की आपके द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश १९८५ के खंड १२ का उल्लंघन करते हुए विनिर्माण प्रमाण पत्र के नवीकरण के बिना विनिर्माण कार्य किया जा रहा है जो गैरकानूनी है |उल्लेखनीय है की इस क्रम में आपके विरूद्ध फारविसगंज थाना में वाद सं.४८९/१० दिनांक १२.१२.२०१० भी दर्ज किया गया है |
प्वाइंट न.२ आप स्पष्ट करें की उपरोक्त आरोप के आलोक में क्यों नहीं आपके प्रतिष्ठान का विनिर्माण प्रमाण पत्र एवं विपणन प्राधिकार पत्र के नवीकरण हेतु प्राप्त आवेदन को उर्वरक नियंत्रण आदेश के खंड १८ (२) के अंतर्गत अस्वीकृत कर दिया जाए |आप अपना स्पष्टीकरण दिनांक २८.१२.२०१० तक अवश्य समर्पित करें अन्यथा एकतरफा निर्णय ले लिया जाएगा |”
२४. फिर अचानक ६.०१.२०११ को कृषि निदेशक ,कार्यालय से एक आदेश निकलता है जिसकी आदेश संख्या २० दिनांक ६.०१.२०११ है वो इस प्रकार है :-
प्वाइंट न. २ :-“ माननिय उच्च न्यायलय ,पटना के आदेश के आलोक में में. बिहार एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रयोगशाला का जांच प्रतिवेदन एवं उपलब्ध अभिलेखों के आलोक में में. बिहार एग्रो इंडस्ट्रीज का विनिर्माण प्रमाण पत्र एवं विपणन प्राधिकार पत्र का नवीकरण करने का निर्णय लिया जाता है एवं बिहार एगो इंडस्ट्रीज को सील मुक्त किया जाता है |”
कृषि निदेशक ,बिहार,पटना द्वारा इस तरह से हुबहू एक ही तरह के आरोप में एक फेक्ट्री को सील मुक्त एवं उनकी अनुज्ञप्तियों को नवीकरण करने का निर्णय ले लिया जाता है और
इसी तारीख को हमारी फेक्ट्री के अनुज्ञप्तियों के नवीकरण की प्रक्रिया को स्थगित कर दी जाती है और नवीकरण अस्वीकृत कर दिया जाता है जिसके बारे में निर्गत आदेश संख्या २५ दिनांक ७.०१.२०११ का वर्णन हमारे इस प्रतिवेदन के प्वाइंट न. १९ पर वर्णित है |
कितना अभूतपूर्व उदहारण पेश किया गया है सुशासन का |
२५.इसी संजय सिंह की हैवानियत का वर्णन आपने सुन ही लिया |अब देखिये की यही शख्स दिनांक ११.१.२०११ को उच्च न्यायालय से माफ़ी मांगता है जिसका वर्णन इसने अपने ही अपने शपथ-पत्र द्वारा इस प्रकार किया है :-
Most Respectfully sheweth :-
1.That the deponent offer unconditional and unqualified apology for any inconvenience caused to the Hon’ble High Court in the due administration of Justice.
2.That the deponent has a great respect for law as well as the Hon’ble courtand he cannot think to go against the slightest observation made by the Hon’ble Court .
3.That the deponent is duty bound to comply each and every words of Hon’ble High Court in the same spirit in accordance with law .
4.That at the outset it is informed that the certificate of manufacture and letter of authorisation of M/S Bihar Agro Industries have been renewed on 7.01.2011 .An unqualified and unconditional apology is being tendered for the procedural delay in comply with the matter —-A photo copy of renewed certificate of manufacture and letter of authorisation is annexed herewith and marked as annexure 1 series to this show-cause
And thus are point 5 ,6,7,8 and 9 .
अब आप समझ सकते हैं आपके विभागों के पदाधिकारियों की हैवानियत की करतूतें और कोर्ट के डर से इनके भींगी बिल्ली बन जाने का तरीका.
जो भी हो इस व्यक्ति संजय सिंह ने ८ महीने तक इस फेक्ट्री और हमारी फेक्ट्री को १० महीने तक घोर अपराधिक षड्यंत्र कर के बंद करवा दिया |सहज अनुमान लगाया जा सकता है की हमलोगों का जो नुकसान हुआ वो तो हुआ ही ,पर हमारी प्रतिष्ठा पर भी इस हैवान द्वारा कुठाराघात किया गया |आज तक सैकडो मजदूर बेरोजगार बैठे हुए हैं |लाखों की खाद पानी होकर बह चुकी है |३५ नियमित कामगार भाग चुके हैं |लाखों रुपैया जो राजस्व के रूप में राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार को दिया जाता था ,ऐसी सभी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गयी है |बैंकों के कर्ज पर व्याज अनावश्यक बढ़ रहा है | लाखों की प्लांट और मशीनरी जंग खा रही है और बेकाम हो गयी है |
कैसा सुन्दर उदहारण है सुशासन का यह अनुमान लगाया जा सकता है |
२६. इसी संजय सिंह ने ७ लाख ३० हज़ार रुपैया बिहार एगो इंडस्ट्रीज से लेकर इनके कारखाने को इतनी प्रताडना देने के बाद भी आखिर लिया और तभी चालु या अनुज्ञप्ति नवीकरण का आदेश कृषि निदेशक से दिलवाया |हमलोगों से इसकी मंशा १० लाख रुपैया लेने की थी |इस व्यक्ति ने तारीख २६.११.२०१० से लेकर १३.१२.२०१० तक बार बार तरह तरह के लोगों से हमेशा हमारे ऊपर दबाव बनाया की १० लाख रुपैया इनको दे दें नहीं तो अनुज्ञप्तियों को कभी भी नवीकृत नहीं किया जाएगा और यह भी धमकी दिलवाते रहा की समय रहते पैसा नहीं मिलेगा तो आगे क्या क्या होगा उसका हमलोगों को भुक्तभोगी होना पड़ेगा |
इसकी इस नाजायज़ पैसे की मंशा पूरी नहीं होते देख इस हैवान ने गैरकानूनी तरीके से आखिरकार हमारी फेक्ट्री को १८.१२.२०१० को सील करवा दिया और प्राथमिकी दर्ज करवा ही दी |
२७.यहीं पर फिर सिलसिला खत्म नहीं होता है |हमलोगों ने इस अन्याय के खिलाफ फिर उच्च न्यायालय में एक I.A. याचिका दी और इस याचिका की सुनवाई २७.०१.२०११ को हुई और आदेश जो निकला वो इस प्रकार है:-
Point no.11- From the facts and circumstances of this case as well as order of the authorities (annexure 3 &4),it is quite apprent that the authorities as well as the petitioner had taken steps as per clause 32 and 32 A according to which the appeal was filed by the petitioner himself which was entertained by the appellate authority .The impugned order is in continuation of the said battle and hence,the corse of appeal being available to the petitioner ,there is no occasion for this court to entertain this writ petition .Accordingly this writ petition is disposed of with a liberty to the petitioner to challenge the impugned order of the Director (Agriculture)before the Agriculture Production Commissioner under the aforesaid provisions raising all the points that he raised here and the said appellate authority will decide the same in accordance with law considering the provisions of law as well as the decision of this court in similar matters .If the petitioner files an appeal within 15 days from today ,the appellate authority shall decide the same expeditiously preferably within aperiod of 6 weeks from the date of filing of the appeal …sd/- (S.N. Hussain ,J)
२८.हमलोगों ने फिर कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय के यहाँ अपील कर दी |लेकिन एक बड़ा ही रोमांचकारी तथ्य सामने आया |५ सप्ताह बीत जाने के बाद इसी संजय ने फाइल पर एक नोटिंग बना कर यह लिखा की २००३ में ही एक कृषि विभाग का प्रशासनिक आदेश निकला हुआ है जिसमे निदेशक कृषि के आदेश के खिलाफ अपील सचिव (कृषि ) को ही सुनना है |इसलिए सचिव (कृषि ) ही इस मामले को सुने |सचिव(कृषि) ने भी इसकी सुनवाई हेतु इसी फाइल में अपनी हामी भर दी |और १२.३.२०११ को हमारी सुनवाई हो गयी जिसका आदेश २१.३.२०११ को प्राप्त हुआ जो स्वयं एक सुशासन का अपने आप में एक नमूना है ,वो इस प्रकार है :-
Point no. 4 . 11 . It would not be out of place to state that the petitioner contends that this case was similar to that of Bihar Agro Industries ,Forbesganj ,whose licence has been renewed on 6 th January 2011.
Point no.5.1 The respondents basic contention is that the appellant in wilful disobedience of the Order of the Agriculture Production Commissioner dated 30.09.2010(as written in the order it is 30.09.2011)wherein mandatory laboratory equipments were to be obtained and inspection conducted to the satisfaction of the licensing authority.The appellant thus violated the basic condition of licensing as laid down under clause 7 &12 of the Fertilizer Control order 1985 .
Point no. 5.2.The respondents aslo state that the laboratory equipments available was insufficient thus the appellant failed to fulfill the NECESSARY AND MANDATORY ORDER OF THE AGRICULTURE PRODUCTION COMMISSIONER .
On careful consideration of the argument of both the sides it is apprent that the bone of contention is whether the petitioner was lawful in initiating production without waiting for renewal of licence vide clause 18(4)and 11(4)or the licensing authority is competent in enforcing clause 7 and 12 of the fertilizer control order 1985 .
In my view of the matter on a reading the bare control order I find the petitioner seriously deficient in not waiting for a renewal order to be passed by the licensing authority where he had waited since March 2010 another month or so wouldn’t have made any difference.Further more the order of the Appellate Authority was not absolute rather conditional which presupposed the satisfaction of the Licensing authority before start of production .The petitioner clearly failed to interpret the order in the spirit it was delivered rather he became impatient and controverted the order thereby contravening the provisions of clause 7 & 12 of the fertilizer control order 1985 .
Hence in the light of the above ,I, appellate authority (vide notification dated 18.8.2003 )hereby dismiss the appeal and uphold the order of the learned licensing authority passed on 7.01.2011. sd/- C.K. Anil
अब आप देख सकते हैं की बिहार एग्रो इंडस्ट्रीज और हमारा matter एक ही हैं यह हमने अपनी अपील में सारे कागजातों के साथ लिख कर दिया |सारे ३ पन्नों के इस आदेश में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है की हमलोगों का कथन की दोनों फेक्ट्रियों का मामला एक ही जैसा है ,यह कथन सही है या नहीं |
शायद जिक्र इसलिए नहीं है क्योंकि मामला एक ही जैसा है और एक को लाइसेंस दिया जाता है और दुसरे को और फंसाया जाता है चूँकि इस सच्चाई के विरूद्ध विभाग पूर्णतया नंगा है |
प्वाइंट नो.५. १. |बात समझ के बाहर है क्योंकि त्रिसदस्सीय पदाधिकारियों के दल द्वारा प्रयोगशाला की जांच बहुत पहले २३.११.२०१० को ही कर ली गयी थी और इस जांच दल का जांच प्रतिवेदन बड़ा स्पष्ट है जो ऊपर mention किया हुआ है |
शायद मांगे गयी राशि (दस लाख रुपैया )नहीं दिया गया था इसलिए यह बात सामने आई की inspection was not conducted according to the satisfaction of the licensing authority.
प्रयोगशाला में धारा २१ (ए) में निहित उपकरणों का type और कितनी मात्र में ये उपकरण रखे जाने है , इसके अलावा और कोई शर्त अलावा इसके की १० लाख रुपैये की मांग संजय सिंह द्वारा की गयी थी ,और कोई कानूनी प्रावधान हमल्गों के समझ के बाहर है |
सचिव (कृषि ) द्वारा यह लिखा जाना की “if the petitioner would have waited for one month or so when he had waited since March 2010 wouldn’t have made any difference “ क्या इस बात से यह नहीं लगता है की इस मामले में कुछ भी आरोप जो विभाग ने लगा कर हमारे साथ एक क्रूर खेल खेला है ,वो कोई आरोप ही नहीं है ,सिर्फ हमलोगों को जरूरत थी की इन विधाताओं को खुश रखने की, एक महीना और बिना फेक्ट्री चलाये हमलोग रहते तो ये विधाताओं का मान बना रहता या हमलोग भी बिहार एग्रो की तरह तंग आकार इनकी जेबों को भर देते याने १० लाख रुपैया दे देते तो सब कुछ ठीक था ,तब यही कानून बदल जाता |
आज के दिन भी हमारा उत्पादन बंद है |सैंकडो मजदूर बेरोजगार हो गए हैं ,बैंकों का लाखों रुपियों का व्याज देना पड़ रहा है और करीब १५ लाख रुपियों की खाद पानी होकर बह चुकीं है |इस संजय जनित क्रूरता के कारण मेरे पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं जो ८० वर्ष के हैं |
अगर हो सके तो पुरे मामले की जांच करवा ली जाए और न्याय दिलवाने की व्यवस्था की जाए.
आपका
शम्भू गोयल
मेनेजिंग डाइरेक्टर,
हिमालय एग्रो केमिकल्स प्रा. ली.
फारविसगंज (अररिया )
२२. इसके उपरांत दिनांक १२.१२.२०१० को पत्रांक संख्या १५३ से परियोजना कार्यपालक पदाधिकारी ,फारविसगंज श्री मक्केश्वर पासवान ने स्थानीय थाना फारविसगंज में बिहार एग्रो इंडस्ट्रीज पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इस फेक्ट्री को भी सील कर दिया |
२३.अचानक तारीख २३.१२. २०१० को इस फेक्ट्री मालिक श्री अभय दूगड को भी स्पष्टीकरण पूछा जाता है जिसमे कृषि निदेशक कार्यालय का पत्रांक १४६० अंकित है वो इस प्रकार है:-
“प्वाइंट न. २ उपरोक्त से स्पष्ट है की आपके द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश १९८५ के खंड १२ का उल्लंघन करते हुए विनिर्माण प्रमाण पत्र के नवीकरण के बिना विनिर्माण कार्य किया जा रहा है जो गैरकानूनी है |उल्लेखनीय है की इस क्रम में आपके विरूद्ध फारविसगंज थाना में वाद सं.४८९/१० दिनांक १२.१२.२०१० भी दर्ज किया गया है |
प्वाइंट न.२ आप स्पष्ट करें की उपरोक्त आरोप के आलोक में क्यों नहीं आपके प्रतिष्ठान का विनिर्माण प्रमाण पत्र एवं विपणन प्राधिकार पत्र के नवीकरण हेतु प्राप्त आवेदन को उर्वरक नियंत्रण आदेश के खंड १८ (२) के अंतर्गत अस्वीकृत कर दिया जाए |आप अपना स्पष्टीकरण दिनांक २८.१२.२०१० तक अवश्य समर्पित करें अन्यथा एकतरफा निर्णय ले लिया जाएगा |”
२४. फिर अचानक ६.०१.२०११ को कृषि निदेशक ,कार्यालय से एक आदेश निकलता है जिसकी आदेश संख्या २० दिनांक ६.०१.२०११ है वो इस प्रकार है :-
प्वाइंट न. २ :-“ माननिय उच्च न्यायलय ,पटना के आदेश के आलोक में में. बिहार एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रयोगशाला का जांच प्रतिवेदन एवं उपलब्ध अभिलेखों के आलोक में में. बिहार एग्रो इंडस्ट्रीज का विनिर्माण प्रमाण पत्र एवं विपणन प्राधिकार पत्र का नवीकरण करने का निर्णय लिया जाता है एवं बिहार एगो इंडस्ट्रीज को सील मुक्त किया जाता है |”
कृषि निदेशक ,बिहार,पटना द्वारा इस तरह से हुबहू एक ही तरह के आरोप में एक फेक्ट्री को सील मुक्त एवं उनकी अनुज्ञप्तियों को नवीकरण करने का निर्णय ले लिया जाता है और
इसी तारीख को हमारी फेक्ट्री के अनुज्ञप्तियों के नवीकरण की प्रक्रिया को स्थगित कर दी जाती है और नवीकरण अस्वीकृत कर दिया जाता है जिसके बारे में निर्गत आदेश संख्या २५ दिनांक ७.०१.२०११ का वर्णन हमारे इस प्रतिवेदन के प्वाइंट न. १९ पर वर्णित है |
कितना अभूतपूर्व उदहारण पेश किया गया है सुशासन का |
२५.इसी संजय सिंह की हैवानियत का वर्णन आपने सुन ही लिया |अब देखिये की यही शख्स दिनांक ११.१.२०११ को उच्च न्यायालय से माफ़ी मांगता है जिसका वर्णन इसने अपने ही अपने शपथ-पत्र द्वारा इस प्रकार किया है :-
Most Respectfully sheweth :-
1.That the deponent offer unconditional and unqualified apology for any inconvenience caused to the Hon’ble High Court in the due administration of Justice.
2.That the deponent has a great respect for law as well as the Hon’ble courtand he cannot think to go against the slightest observation made by the Hon’ble Court .
3.That the deponent is duty bound to comply each and every words of Hon’ble High Court in the same spirit in accordance with law .
4.That at the outset it is informed that the certificate of manufacture and letter of authorisation of M/S Bihar Agro Industries have been renewed on 7.01.2011 .An unqualified and unconditional apology is being tendered for the procedural delay in comply with the matter —-A photo copy of renewed certificate of manufacture and letter of authorisation is annexed herewith and marked as annexure 1 series to this show-cause
And thus are point 5 ,6,7,8 and 9 .
अब आप समझ सकते हैं आपके विभागों के पदाधिकारियों की हैवानियत की करतूतें और कोर्ट के डर से इनके भींगी बिल्ली बन जाने का तरीका.
जो भी हो इस व्यक्ति संजय सिंह ने ८ महीने तक इस फेक्ट्री और हमारी फेक्ट्री को १० महीने तक घोर अपराधिक षड्यंत्र कर के बंद करवा दिया |सहज अनुमान लगाया जा सकता है की हमलोगों का जो नुकसान हुआ वो तो हुआ ही ,पर हमारी प्रतिष्ठा पर भी इस हैवान द्वारा कुठाराघात किया गया |आज तक सैकडो मजदूर बेरोजगार बैठे हुए हैं |लाखों की खाद पानी होकर बह चुकी है |३५ नियमित कामगार भाग चुके हैं |लाखों रुपैया जो राजस्व के रूप में राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार को दिया जाता था ,ऐसी सभी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गयी है |बैंकों के कर्ज पर व्याज अनावश्यक बढ़ रहा है | लाखों की प्लांट और मशीनरी जंग खा रही है और बेकाम हो गयी है |
कैसा सुन्दर उदहारण है सुशासन का यह अनुमान लगाया जा सकता है |
२६. इसी संजय सिंह ने ७ लाख ३० हज़ार रुपैया बिहार एगो इंडस्ट्रीज से लेकर इनके कारखाने को इतनी प्रताडना देने के बाद भी आखिर लिया और तभी चालु या अनुज्ञप्ति नवीकरण का आदेश कृषि निदेशक से दिलवाया |हमलोगों से इसकी मंशा १० लाख रुपैया लेने की थी |इस व्यक्ति ने तारीख २६.११.२०१० से लेकर १३.१२.२०१० तक बार बार तरह तरह के लोगों से हमेशा हमारे ऊपर दबाव बनाया की १० लाख रुपैया इनको दे दें नहीं तो अनुज्ञप्तियों को कभी भी नवीकृत नहीं किया जाएगा और यह भी धमकी दिलवाते रहा की समय रहते पैसा नहीं मिलेगा तो आगे क्या क्या होगा उसका हमलोगों को भुक्तभोगी होना पड़ेगा |
इसकी इस नाजायज़ पैसे की मंशा पूरी नहीं होते देख इस हैवान ने गैरकानूनी तरीके से आखिरकार हमारी फेक्ट्री को १८.१२.२०१० को सील करवा दिया और प्राथमिकी दर्ज करवा ही दी |
२७.यहीं पर फिर सिलसिला खत्म नहीं होता है |हमलोगों ने इस अन्याय के खिलाफ फिर उच्च न्यायालय में एक I.A. याचिका दी और इस याचिका की सुनवाई २७.०१.२०११ को हुई और आदेश जो निकला वो इस प्रकार है:-
Point no.11- From the facts and circumstances of this case as well as order of the authorities (annexure 3 &4),it is quite apprent that the authorities as well as the petitioner had taken steps as per clause 32 and 32 A according to which the appeal was filed by the petitioner himself which was entertained by the appellate authority .The impugned order is in continuation of the said battle and hence,the corse of appeal being available to the petitioner ,there is no occasion for this court to entertain this writ petition .Accordingly this writ petition is disposed of with a liberty to the petitioner to challenge the impugned order of the Director (Agriculture)before the Agriculture Production Commissioner under the aforesaid provisions raising all the points that he raised here and the said appellate authority will decide the same in accordance with law considering the provisions of law as well as the decision of this court in similar matters .If the petitioner files an appeal within 15 days from today ,the appellate authority shall decide the same expeditiously preferably within aperiod of 6 weeks from the date of filing of the appeal …sd/- (S.N. Hussain ,J)
२८.हमलोगों ने फिर कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय के यहाँ अपील कर दी |लेकिन एक बड़ा ही रोमांचकारी तथ्य सामने आया |५ सप्ताह बीत जाने के बाद इसी संजय ने फाइल पर एक नोटिंग बना कर यह लिखा की २००३ में ही एक कृषि विभाग का प्रशासनिक आदेश निकला हुआ है जिसमे निदेशक कृषि के आदेश के खिलाफ अपील सचिव (कृषि ) को ही सुनना है |इसलिए सचिव (कृषि ) ही इस मामले को सुने |सचिव(कृषि) ने भी इसकी सुनवाई हेतु इसी फाइल में अपनी हामी भर दी |और १२.३.२०११ को हमारी सुनवाई हो गयी जिसका आदेश २१.३.२०११ को प्राप्त हुआ जो स्वयं एक सुशासन का अपने आप में एक नमूना है ,वो इस प्रकार है :-
Point no. 4 . 11 . It would not be out of place to state that the petitioner contends that this case was similar to that of Bihar Agro Industries ,Forbesganj ,whose licence has been renewed on 6 th January 2011.
Point no.5.1 The respondents basic contention is that the appellant in wilful disobedience of the Order of the Agriculture Production Commissioner dated 30.09.2010(as written in the order it is 30.09.2011)wherein mandatory laboratory equipments were to be obtained and inspection conducted to the satisfaction of the licensing authority.The appellant thus violated the basic condition of licensing as laid down under clause 7 &12 of the Fertilizer Control order 1985 .
Point no. 5.2.The respondents aslo state that the laboratory equipments available was insufficient thus the appellant failed to fulfill the NECESSARY AND MANDATORY ORDER OF THE AGRICULTURE PRODUCTION COMMISSIONER .
On careful consideration of the argument of both the sides it is apprent that the bone of contention is whether the petitioner was lawful in initiating production without waiting for renewal of licence vide clause 18(4)and 11(4)or the licensing authority is competent in enforcing clause 7 and 12 of the fertilizer control order 1985 .
In my view of the matter on a reading the bare control order I find the petitioner seriously deficient in not waiting for a renewal order to be passed by the licensing authority where he had waited since March 2010 another month or so wouldn’t have made any difference.Further more the order of the Appellate Authority was not absolute rather conditional which presupposed the satisfaction of the Licensing authority before start of production .The petitioner clearly failed to interpret the order in the spirit it was delivered rather he became impatient and controverted the order thereby contravening the provisions of clause 7 & 12 of the fertilizer control order 1985 .
Hence in the light of the above ,I, appellate authority (vide notification dated 18.8.2003 )hereby dismiss the appeal and uphold the order of the learned licensing authority passed on 7.01.2011. sd/- C.K. Anil
अब आप देख सकते हैं की बिहार एग्रो इंडस्ट्रीज और हमारा matter एक ही हैं यह हमने अपनी अपील में सारे कागजातों के साथ लिख कर दिया |सारे ३ पन्नों के इस आदेश में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है की हमलोगों का कथन की दोनों फेक्ट्रियों का मामला एक ही जैसा है ,यह कथन सही है या नहीं |
शायद जिक्र इसलिए नहीं है क्योंकि मामला एक ही जैसा है और एक को लाइसेंस दिया जाता है और दुसरे को और फंसाया जाता है चूँकि इस सच्चाई के विरूद्ध विभाग पूर्णतया नंगा है |
प्वाइंट नो.५. १. |बात समझ के बाहर है क्योंकि त्रिसदस्सीय पदाधिकारियों के दल द्वारा प्रयोगशाला की जांच बहुत पहले २३.११.२०१० को ही कर ली गयी थी और इस जांच दल का जांच प्रतिवेदन बड़ा स्पष्ट है जो ऊपर mention किया हुआ है |
शायद मांगे गयी राशि (दस लाख रुपैया )नहीं दिया गया था इसलिए यह बात सामने आई की inspection was not conducted according to the satisfaction of the licensing authority.
प्रयोगशाला में धारा २१ (ए) में निहित उपकरणों का type और कितनी मात्र में ये उपकरण रखे जाने है , इसके अलावा और कोई शर्त अलावा इसके की १० लाख रुपैये की मांग संजय सिंह द्वारा की गयी थी ,और कोई कानूनी प्रावधान हमल्गों के समझ के बाहर है |
सचिव (कृषि ) द्वारा यह लिखा जाना की “if the petitioner would have waited for one month or so when he had waited since March 2010 wouldn’t have made any difference “ क्या इस बात से यह नहीं लगता है की इस मामले में कुछ भी आरोप जो विभाग ने लगा कर हमारे साथ एक क्रूर खेल खेला है ,वो कोई आरोप ही नहीं है ,सिर्फ हमलोगों को जरूरत थी की इन विधाताओं को खुश रखने की, एक महीना और बिना फेक्ट्री चलाये हमलोग रहते तो ये विधाताओं का मान बना रहता या हमलोग भी बिहार एग्रो की तरह तंग आकार इनकी जेबों को भर देते याने १० लाख रुपैया दे देते तो सब कुछ ठीक था ,तब यही कानून बदल जाता |
आज के दिन भी हमारा उत्पादन बंद है |सैंकडो मजदूर बेरोजगार हो गए हैं ,बैंकों का लाखों रुपियों का व्याज देना पड़ रहा है और करीब १५ लाख रुपियों की खाद पानी होकर बह चुकीं है |इस संजय जनित क्रूरता के कारण मेरे पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं जो ८० वर्ष के हैं |
अगर हो सके तो पुरे मामले की जांच करवा ली जाए और न्याय दिलवाने की व्यवस्था की जाए.
आपका
शम्भू गोयल
मेनेजिंग डाइरेक्टर,
हिमालय एग्रो केमिकल्स प्रा. ली.
फारविसगंज (अररिया )
Pingback: No, Chief Minister | Sourav Roy