मैंने कोका कोला खरीदा है
जिसे जितना गटकिये उतनी बढ़ जाती है प्यास
बशर्ते इसके गर्म होने से पहले
हम खाली कर दें बोतल
मैंने ऐपिटायज़र खरीदा है
जिसे हम खाते हैं खाने से पहले
ताकि और खाना खा सकें
यहाँ बूढ़े लाठी नहीं
चलते हैं शॉपिंग कार्ट के सहारे
और डायपर पहना अधेड़ बच्चा
झूलता है दो काउंटरों के बीच
बैठा उकडूँ
बच्चे को क्या पता
सबके जीवन में आता है वो क्षण
जब माँऐं उन्हें उतार देती हैं गोद से
फिर कभी नहीं उठाने के लिये।
मैं क्रेडिट कार्ड से रेंत सकता हूँ किसी का गला
मैं सरकार नहीं चुन सकता
इसलिए पांच सौ पिछत्तर विकल्पों से लड़-झगड़कर
मैंने चुना है टूथपेस्ट
आप भी
मुस्कुराइए ।